मिशन गौरव - शताब्दी वर्ष पर अपनो से जुड़ने का एक प्रयास
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ० प्र०, प्रयागराज (यू०पी० बोर्ड) विश्व की एक सबसे बड़ी परीक्षा संस्था है। यह अत्यन्त हर्ष एवं गौरव का विषय है कि वर्ष 1921 में स्थापित हुआ माध्यमिक शिक्षा परिषद 100 वर्ष पूर्ण करने के सुअवसर पर अपनी स्थापना के शताब्दी समारोह का
आयोजन करने जा रहा है ।
अतः माध्यमिक शिक्षा परिषद से निकली हुयी अनेकानेक सम्मानीय अति-विशिष्ट विभूतियां जिन्होने प्रदेश/राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर विविध क्षेत्रों में अपना विशिष्ट योगदान देकर उत्तर प्रदेश एवं देश का सम्मान
एवं गौरव बढ़ाया है, उनसे विनम्र अनुरोध है कि आप जहाँ भी हों कृपया अपने व्यस्त एवं बहुमूल्य समय से एक क्षण निकाल शताब्दी समारोह के आयोजन से सम्बन्धित इस मिशन गौरव पोर्टल पर अपना संक्षिप्त परिचय देने का कष्ट करें,
तथा इसके माध्यम से परिषद परिवार से जुड़कर शताब्दी समारोह के इस गौरवमयी ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बन इसे भव्य एवं स्मरणीय बनाने का कष्ट करें ।
मिशन गौरव में सम्मिलित होने हेतु पंजीकरण करें